बलरामपुर, सितम्बर 17 -- मांगा स्पष्टीकरण बलरामपुर, संवाददाता। स्कूलों में मान्यता से अधिक कक्षाओं के संचालन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने अमान्य कक्षा संचालन करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में मान्यता से अधिक कक्षा संचालन करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करें। शिक्षाधिकारी ने सरस्वती अवध शिक्षा मंदिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नवीं से इंटरमीडिएट तक बिना मान्यता के कक्षा संचालित मिला। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए विद्यालय प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक संचालित है। जबकि इस विद्यालय की मान्यता आठवीं तक ही...