गंगापार, फरवरी 19 -- तहसील हंडिया के अन्तर्गत गांव जसवा में आगामी 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली कैशमनी राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता यूपी वॉलीबाल एसोसिएशन के साथ-साथ जिला वॉलीबाल संघ से भी संबद्ध नहीं है। इसलिए बिना एसोसिएशन से मान्यता मिले किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना पूरी तरह से फर्जी है। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन आरपी शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोजकों द्वारा फर्जी ढंग से अपने बैनर और पोस्टर में बिना संघ की अनुमति के जिला वॉलीबाल संघ का नाम लिखाकर खिलाड़ियों को भ्रमित किया जा रहा है, इसलिए उन्होने आगाह किया है कि वे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...