गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मानेसर (एमसीएम) ने क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। अब निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर के दरवाजे पर रोजाना सुबह कूड़ा उठाने की गाड़ियां पहुंचनी शुरू हो गई है। आमजन की सुविधा और शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए निगम ने एक टोल-फ्री नंबर 1800-208-56-54 भी जारी किया है। निगम के अनुसार, यदि किसी गली, मोहल्ले या घर पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं पहुंचती है, तो नागरिक जारी किए गए टोल-फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम ने दावा किया है कि शिकायत मिलने के मात्र 3 घंटे के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वर्तमान व्यवस्था के तहत, कूड़ा गाड़ियां रोजाना सुबह 7 बजे से सभी वार्डों और गांवों में निर्धारित समय प...