गुड़गांव, जनवरी 11 -- गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार को मानेसर में तालाब के विकास और जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें 27 फुट रोड पर बरसाती नाले, गांव कुकरोला में सीवर लाइन व गलियों के निर्माण कार्य, गांव झुंड सराय में पार्क के निर्माण शामिल है। उन्होंने बाबा न्यारमदास गौशाला में तार की जाली वाली दीवार के निर्माण, ट्यूबवेल स्थापना तथा पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी। आमजन को स्वच्छता, पेयजल एवं बेहतर जीवन स्तर का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मानेसर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम दर्शन यादव, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन कुमार यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, निग...