गुड़गांव, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग साइट पर ट्रक पलट गया। उसके नीचे दबकर एक कामगार की मौत हो गई। श्रम विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई है। मानेसर फायर स्टेशन से अधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में दमकल वाहन और बचाव दल की दो टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक बेसमेंट में पूरी तरह पलट चुका था। भारी वजन के कारण मजदूर उसके नीचे फंस गया। इससे बचाव कार्य में थोड़ी दिक्कत आई। रेस्क्यू टीम ने बेसमेंट की तंग जगह में बुलडोजर, क्रेन और हाइड्रॉलिक उपकरणों का उपयोग कर ट्रक को सीधा किया। मानेसर पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया। उसके सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें थीं। दमकलकर्...