गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान' को गति देने के लिए मानेसर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को दो घंटे का श्रमदान किया। विशेष स्वच्छता अधिकारी प्रदीप अहलावत के नेतृत्व में यह सफाई अभियान निगम के सभी कार्यालयों, जिसमें सेक्टर-2, गांव नवादा और सेक्टर-8 के कार्यालय शामिल हैं, और उनके आसपास के इलाकों में चलाया गया। प्रदीप अहलावत ने इस दौरान निगम कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए 11 सप्ताह का एक विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छता को केवल एक दिन का काम नहीं समझना चाहिए, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए आम नागरिकों की भागीदारी और सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ...