गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ठंड शुरू होने के साथ ही गुरुग्राम में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 जबकि मानेसर का एक्यूआई 369 रिकॉर्ड किया गया। हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से सात गुना तक ज्यादा रही। ऐसे में हवा में बेहद खराब श्रेणी में रही। मानेसर की हवा पूरे हरियाणा में सबसे अधिक प्रदूषित रही। सुबह नौ बजे ही मानेसर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था। सुबह के समय पूरे क्षेत्र में घनी धुंध छाई रही। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। हवा की धीमी रफ्तार प्रदूषक तत्वों को जमीन के करीब रोके रखा, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। वहीं गुरुग्राम में हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से छह गुना तक ज्यादा रही। जहरीले कणों का जमावड़ा आंकड़ों के अनुसार मानेसर में ...