चम्पावत, जुलाई 9 -- लोहाघाट। मानेश्वर महादेव मंदिर में 13 जुलाई से नौ दिनी श्रीमद्भागवत कथा होगी। तैयारी को लेकर 12 गांव के लोगों ने बैठक में चर्चा की। मंदिर के मठाधीश धर्मराजानंदपुरी महाराज ने बताया कि 13 जुलाई को कलश यात्रा के साथ कथा शुरू होगी। आचार्य बालकृष्ण शरण महाराज कथा वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 गांवों के लोगों को दायित्व सौंपे गए। इस दौरान सफाई अभियान चलाया गया। बैठक में हरीश बोहरा, हयात बोहरा, नवीन बोहरा, कैलाश बोहरा, तिलक राज, देव सिंह, हेम बोहरा, प्रेम बोहरा, पुष्कर सिंह, बबलू चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...