लखनऊ, जून 30 -- मानसून की दस्तक के बाद पहली बार बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। टुकड़ों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही छिटपुट वर्षा का सिलसिला टूटा। काले घने बादलों ने डेरा जमाया तो रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ एयरपोर्ट स्थित मौसम मुख्यालय में 19.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। रविवार शाम से सुबह तक 3.0 और सोमवार सुबह से शाम तक 16.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश शहर में अलीगंज की ओर हुई है। अलीगंज में सुबह से शाम तक 24.5 मिलीमीटर बारिश हुई। हजरतगंज और पुराने शहर में 7.0, मलिहाबाद में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग के जिन इलाकों में वर्षा माप यंत्र लगे हैं उनके अलावा कुछ स्थानों पर काफी बारिश हुई। शाम तक अहिमामऊ से लेकर आसपास के इलाकों में भारी जलजमाव हो गया। इसके अलावा चिनहट के आसपास भी काफी बारिश ह...