अल्मोड़ा, मई 18 -- मानीला क्षेत्र में शनिवार शाम से जंगल धधक रहे हैं। हालात यह हैं कि आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इससे काफी बड़ी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बीते दिनों बारिश के बंद होते ही गर्मी फिर से चरम पर है। इसका असर जंगलों की आग में भी दिखाई दे रहा है। शनिवार शाम को मानीला सहित आस-पास के जंगल आग से धधक उठे। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में जंगल का बड़ा हिस्सा लपटों से घिर गया। आग लगने से पुराने पेड़ों के साथ नए काफल, बुरांश और बांज जैसी प्रजाति के छोटे पेड़ जलकर राख हो गए। जंगल रातभर जलते रहे। रविवार सुबह ग्राम प्रधान प्रशासक भास्करानंद और कैलाश तिवारी ने मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया। जौरासी रेंज के रेंजर उमेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही आग लगने वाले क्षेत्रों में फायर वॉचरों की टीम भेजी जा रही है। आ...