नई दिल्ली, फरवरी 20 -- - अदालत ने मामले पर संज्ञान लेने से इनकार करते हुए शिकायत को किया खारिज - आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर की गई थी शिकायत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा बांसुरी के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि की शिकायत को गुरुवार को खारिज कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने मामले पर संज्ञान लेने से इनकार करते हुए शिकायत याचिका को खारिज कर दिया है। इस आपराधिक मानहानि के लिए दो साल की सजा हो सकती है। आप नेता सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि पांच अक्टूबर, 2023 को बांसुरी ने एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ मानहानिकारक व अपमानजनक टिप्पणी की थी। उनका दावा था कि उस साक्षात्का...