बिजनौर, दिसम्बर 2 -- नगीना। बिलियर्ड चैंपियन शिप मानस सेतिया ने जीत लिया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र पारस ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद राशी देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा खेल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। मोहल्ला काजी सराय स्थित स्व. मोहम्मद फारूक कांटे वाले के आवास पर आईफा बिलियर्ड क्लब नगीना के अध्यक्ष ने आयोजकों मोहसिन, नईम, सुहैल, रिहान, अतीक, कार्तिक, सैफ, शाहनवाज, एहतेशाम द्वारा सात दिवसीय आयोजित बिलियर्ड चैंपियनशिप खेला गया, जिसमें 8 बॉल पुल टूर्नामेंट कराया गया, जिसके चैंपियन मानस सेतिया ने नगीना चैंपियन शिप ट्रॉफी के विजय रहे, जबकि रनर आवैस मुल्तानी रहे। इस अवसर पर सपा नगराध्यक्ष सुहैल इकबाल, बब्बू भाई, अबरार भाई, सभासद शारिक, महताब कुरैशी, वसीम राईन, काजी शहजाद, नौशाद मंसूरी, पूर्व नसीम मेंबर, नोमान आदि ने खेल में उत्साह दिखा...