पलामू, फरवरी 21 -- मेदिनीनगर। सदर प्रखंड के जोड़ गांव स्थित अमानत नदी किनारे शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रामचरित मानस नवाहृणपरायण पाठ महायज्ञ के 38वां अधिवेशन के तीसरे दिन गुरुवार को श्रीराम सीता विवाह का आयोजन किया गया। श्रीराम सीता विवाह के मौके पर यज्ञ मंडप में श्रद्धालुओं श्रीराम तथा माता सीता की विशेष पूजा की। मुख्य आचार्य दीपक पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न गीत गाए गए। श्रद्धालुओं ने धोती-साड़ी एवं पूजा सामग्री लेकर आए थे। श्रीराम सीता विवाह उपरांत आरती की गई। बुधवार की रात में महायज्ञ के दूसरे दिन बाबा बैजनाथ आदर्श रामलीला मंडली ने श्री राम जन्म का वर्णन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...