पलामू, सितम्बर 21 -- हुसैनाबाद। रामचरितमानस नवाह्व पारायण महायज्ञ समिति महावीर जी भवन के तत्वावधान में शहर के महावीर जी भवन परिसर में आयोजित 45वां रामचरितमानस नवाह्व पारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा की शुरूआत जपला महावीर जी भवन यज्ञस्थल से की गई जो नगर भ्रमण करते हुये देवरी सोन नदी पहुंची। मानस नगरी रजवरिया से पधारे आचार्य धर्मराज पांडेय व मंदिर के पुजारी गोपाल पाठक ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान भोला गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नी ममता गुप्ता, आशीष सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा सोनी समेत सभी श्रद्धालुओं की जलभरी की प्रक्रिया पूरी की। साथ ही पुनः कलशयात्रा में शामिल लोग यज्ञस्थल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...