गाजीपुर, जून 5 -- सैदपुर। क्षेत्र के भीमापार स्थित भीमा देवी मंदिर पर बीते 14 सालों से निर्बाध चल रहे 14 वर्षीय श्रीरामचरित मानस पाठ का गुरुवार को समापन कर दिया गया। समापन के अवसर पर दोपहर में कलश यात्रा निकाली गई। जहां हजारों की संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल रहे। भीमापार स्थित मंदिर परिसर से 108 कन्याएं हाथों में खाली कलश लेकर हजारों श्रद्धालुओं के साथ चलीं। उनके आगे सात घोड़ें आगवानी करते हुए चल रहे थे। वहीं साथ में राम-सीता व हनुमान जी सहित राधा कृष्ण व शिव पार्वती की भव्य झांकियां चल रही थीं। मानस परिवार सेवा समिति के आचार्य राजकुमार पांडेय की अगुआई में श्रद्धालु भीमापार बाजार में भ्रमण करने के बाद सभी श्रद्धालु बसों में सवार हुए और वहां से सादात रोड पर आए। यहां से वो पुनः पैदल कलश यात्रा निकालकर रंगमहल स्थित गंगा घाट पर पहु...