अमरोहा, फरवरी 2 -- अमरोहा। श्रीरामायण संकीर्तन मंडल के 68वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर नगर में नियमित प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंडल की ओर से पवन कौशिक, सुधीर अग्रवाल, राम प्रकाश शर्मा, प्रखर चौहान, अरविंद नारायण, उमेश शर्मा, संदीप, रामौतार यादव के नेतृत्व में मंदिर श्रीबाबा गंगानाथ परिसर में सुबह छह बजे व शाम सात बजे श्रीरामचरित मानस का पाठ भी किया जा रहा है। अतुल पंडित ने बताया कि भव्य शोभायात्रा भी शहर के मोहल्ला बटवाल से निकाली जाएगी, जो नगर के मोहल्ला कोट, कटरा, कोतवाली, बड़ा बाजार, मंडी चौब, जट बाजार, स्टेट बैंक आदि स्थानों से होते हुए मंदिर श्रीबाबा गंगानाथ पहुंचकर विश्रामित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...