प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित किए गए मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि जयंती आस्था व श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर में सुभाष विश्वकर्मा व उनकी मंडली, सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन में रंजना पटेल संग मंडली व शृंग्वेरपुर धाम के माता शांता शृंग ऋषि मंदिर में कलाकार ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा व साथियों के अलावा जिले के कई मंदिरों में लगातार आठ घंटे रामचरितमानस का पाठ किया गया। ढोल व मजीरा की धुन पर जय श्रीराम, जय-जय हनुमान का उद्घोष भी किया जाता रहा। शृंग्वेरपुर धाम में भजन-कीर्तन के बाद गंगा आरती की गई। जिसमें क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, पुरातत्व अधिकारी डॉ. सुभाष यादव आदि मौजूद रहे। उधर अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ की ओर से महर्षि वाल्मीकि के दो दिवसीय जन्मो...