वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीसीताराम विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को संकटमोचन मंदिर में 60वां नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण का शुभारंभ हुआ। अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र और यजमान एडवोकेट प्रेमचंद मेहरा ने विधि विधान से मानस पोथी, व्यास गद्दी और 111 ब्राह्मणों का पूजन किया। मानस मर्मज्ञ पं. राघवेंद्र पांडेय के आचार्यतव्य में बालकांड के दोहों एवं चौपाइयों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने कहा कि कलिकाल में श्रीराम चरित मानस अमृत के समान है जो मानव के जीवन को सुखी बनाता है। मानस कलिमल हरिणी विमल सुख करणी है इससे जीवन अमृत के समान हो जाता है। वहीं, नगवां स्थित बड़े हनुमान मंदिर में ट्रस्ट श्रीजगन्नाथ जी की तरफ से मंगलवार को अखंड श्रीराम संकीर्तन ...