अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. रात तीन से पांच बजे तक मूसलाधार बारिश से टापू बना शहर शहर की लाइफ लाइन रामघाट रोड पर घुटनों तक भर गया पानी नाला निर्माण व नाला सफाई के कारण शहर की गलियां जलमग्न रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट व मीनाक्षीपुल पर दुकानों में घुसा पानी वीआईपी मैरिस रोड, जजेज कालोनी व सरकारी आवास लबालब पानी निकासी को दौड़ी नगर निगम की टीमें, लगाए गए पंपिंग सेट जल निकासी के सभी इंतजाम धरे रह गए, जलजमाव से परेशानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मानसून से पहले शहर जलभराव के भंवर में फंस गया। रविवार की रात झमाझम बारिश से शहर टापू बन गया। करीब दो घंटे की बारिश में हर सड़क व मोहल्ला पानी-पानी हो गया। शहर की लाइफ लाइन रामघाट रोड पर दोपहर तक पानी भरा रहा। जलभराव के बीच ही अफसरों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि मई में लगातार दो घंटे मूसलाधार बारि...