नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बड़े और छोटे नालों के नियमित रखरखाव को लेकर जोन स्तर पर नगर निगम प्रशासन टीमें ने तैनात कर दी हैं। पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली, किराड़ी, रोहिणी, नरेला, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा व अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में कर्मचारी नालियों से गाद निकाल रहे हैं। इसकी लगातार निगम अधिकारी समीक्षा भी कर रहे हैं। इसके लिए नालों व नालियों की साफ सफाई के लिए लगातार निगरानी भी की जा रही है। नगर निगम के अधीन आने वाले चार फीट से ऊपर और चार फीट से नीचे के नालों की संख्या लगभग 22 हजार है। नालों के रखरखाव और मरम्मत कार्यों को लेकर हर माह समीक्षा रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से विभिन्न विभागों के साथ जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैठकें भी ...