बिहारशरीफ, मई 28 -- मानसून से पहले नाली-गली सुधार पर जोर स्ट्रीट लाइट, शवदाह गृह और विकास योजनाओं पर मुहर राजगीर नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक संपन्न फोटो: परिषद: नगर परिषद राजगीर के सभाकक्ष में बैठक में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार, सभापति जीरो देवी व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने की। इसमें नगर परिषद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कार्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसमें स्ट्रीट लाइट लगाना, विद्युत शवदाह गृह के निर्माण और विगत सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि पर खास जोर दिया गया। राजगीर के विस्तारित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत प्राप्त योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी स्वी...