लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने मानसून को ध्यान में रखते हुए जल निकासी के लिए मंगलवार को अभियान की शुरुआत की। इसकी तैयारी पहले से करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात ने नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारियों की जानकारी वर्चुअल बैठक से की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय रणनीति से नालों की सफाई, पंपिंग स्टेशनों का रख-रखाव और ड्रोन सर्वे से काम किया जाएगा। पंपिंग स्टेशनों को ठीक रखा जाएगा, जिससे अचानक जलभराव से निपटा जा सके। मोबाइल पंपों को भी ठीक रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...