देहरादून, जून 17 -- देहरादून। भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि मानसून सीजन में केदारनाथ रूट पर हैली सेवा को स्थगित किया जाना चाहिए। इस अवधि में राज्य सरकार को इसकी खामिंया जांच कर दुरूस्त करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों, पायलट व कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह आवश्यक है की पुन: हैली सेवा शुरू करने से पूर्व इसकी खामियों की बारीकी से जांच पड़ताल सुनिश्चित की जा सके। जुगरान ने कहा की उच्च हिमालय में मौसम के पल- पल में बदलते मिजाज को समझ पाना टेढ़ी खीर है। ऐसे में मानसून सीजन में उच्च हिमालय क्षेत्रों में हैली सेवाओं का संचालन जोखिम भरा भी है। कहा कि केदारनाथ में हैली सेवाओं के संचालन में अनेक खामियां सामने आ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...