धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में गानबितान संस्था की ओर से मानसून मेलोडी ऑफ टैगोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र संगीत कलाकार कुमकुम बंद्योपाध्याय ने किया। रविन्द्रनाथ टैगोर के बर्षा ऋतु पर आधारित संगीत, नृत्य एवं कविताओं का एक कोलाज प्रस्तुत किया गया। कार्यकम के दूसरे चरण में कोलकाता के कलाकार अलोक राय चौधरी ने पुराने बंगला गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। शांति निकेतन एवं दुर्गापुर से पहुंचे वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकारों में प्रेमांशु सेन, एसराज, कमलेश रॉय, रतन कुंडू, सुधीर मिश्रा ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। गानबितान की ओर से कुमकुम बनर्जी ने सभी अतिथि, दर्शकों व कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...