फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिले में मानसून के दौरान बारिश के पानी का बेहतर तरीके से संचय और जल संरक्षण किया जा सके, इसके लिए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से जल शक्ति अभियान कैच द रेन को गति दें और अधिक से अधिक लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करें। शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई, कृषि, पंचायत, शिक्षा, वन, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य आदि विभाग अपने-अपने स्तर पर जल संरक्षण से जुड़े कार्य समय पर पूरा करें और उन्हें संबंधित पोर्टल पर अपडेट भी करें। उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों को बताया जाए कि पानी के प्राकृतिक स्रोतों का रखरखाव बेहद जरूरी है और पानी की एक-एक बूंद की कीमत समझनी चाहिए। मानसू...