हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। मानसून शुरू होते ही पशुओं में मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ गया है। बारिश और नमी के चलते गाय और भैंस जैसे दुधारू पशु बुखार, निमोनिया, अफारा, खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू और थनैला जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पशु अस्पताल हल्द्वानी में पशुपालक रोजाना 5 से 6 बीमार पशुओं को उपचार के लिए ला रहे हैं। पशु चिकित्सक डॉ. आरके पाठक ने बताया कि मौसम में नमी और कीटाणुओं की सक्रियता के कारण पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है। बीमार पशु चारा खाना छोड़ देते हैं जिससे वे कमजोर हो जाते हैं और समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मृत्यु भी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...