जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। मानसून की रफ्तार थमती नजर आ रही है। मानसून ट्रफ झारखंड से गुजर चुका है, जिससे अब राज्य में बारिश में कमी आने की संभावना है। हालांकि, दक्षिणी जिलों में कुछ क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट अभी भी जारी है।जमशेदपुर और बोकारो जैसे शहरी इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कहीं हल्की बूंदाबांदी, तो कहीं तेज धूप ने लोगों को असमंजस में डाल रखा है। रांची में अब तक कुल 650 मिमी बारिश दर्ज की गई है, लेकिन बीते दिन केवल हल्की बूंदाबांदी ही हुई।मौसम विभाग ने सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी ...