बागेश्वर, जुलाई 12 -- कपकोट। मानसून ड्यूटी के बीच 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम इन दिनों कपकोट क्षेत्र में जन आपदा प्रबंधन में जुटी हैं। वहीं हरियाली का संदेश भी दे रही हैं। इसी कड़ी में वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के नेतृत्व में वन पंचायत क्षेत्र के ग्राम फरसाली मल्लादेश में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ की ओर से विभिन्न प्रजाति के कुल 150 पौधे लगाए गए। इनमें फल्यांट, पांगर एवं मोरपंखी जैसे पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी पौधे शामिल हैं। इसमें वन विभाग के कर्मचारियो एवं स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। इसके साथ एनडीआरएफ टीम के कमांडर निरीक्षक कपिल अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ आपदा ही नहीं, समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका न...