सीवान, जून 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानसून के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित संचलन के लिए विशेष सावधानियां अपनाई गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा वर्षा काल में आकस्मिक आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की गई है। इसमें बोल्डर, क्वेरी डस्ट, मोटा बालू, सिन्डर, खाली सीमेन्ट के बैग, सर्विस गर्डर, वुडेन स्लीपर, सीसी क्रिब, जीआई वायर, जेनरेटर टार्च, टेन्ट तथा तारपोलिन आदि का पिछले मानसून के अनुभव के आधार पर पर्याप्त भंडारण ऐसे स्थान पर किया गया है। इससे आवश्यकतानुसार इनका लदान सुविधानुसार हो सके। इसके अलावा मानसून के दौरान विशेष परिस्थितियों में तात्कालिक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बोल्डर एवं क्वेरी डस्ट विभिन्न स्टेशनों पर वैगनों में लोड कर रखे गए हैं। साथ ही वाराणसी मंडल के 15 स्थानों पर स्टेशनरी एवं 12 रेलखण्ड फेफना-औड़ि...