नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को कमला नेहरू रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, यहां की जैव विविधता संरक्षण के कार्यों को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर मानसून की तैयारी की योजना लागू करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने सद्भावना पार्क का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अफसरों को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...