चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के गोरलदेव मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित गोलज्यू महोत्सव का आयोजन अब मानसून सत्र के बाद होगा। पालिका ने मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान को देखते हुए ये निर्णय लिया है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने बताया कि मानसून के शीघ्र आगमन को देखते हुए गोरलचौड़ मैदान में पूर्व की भांति लगने वाले गोलज्यू महोत्सव के कार्यक्रम समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अब महोत्सव को मानसून निपटने के बाद आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से नई तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से गोलज्यू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...