कटिहार, जुलाई 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जुलाई में जब खेतों में पानी की नमी होनी चाहिए, उस वक्त जिले की मिट्टी दरक रही है। मानसून की बेरुखी से इस बार जुलाई का पहला सप्ताह कमोबेश बिल्कुल सूखा बीता। मौसम विभाग के अनुसार जहां सामान्यतः जुलाई के पहले सप्ताह में औसतन 60 एमएम बारिश होती है, वहीं इस बार अब तक एक एमएम भी वर्षा नहीं हुई। इससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही है और किसान चिंतित हैं। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में क्रमशः 0.5 और 0.3 डिग्री अधिक है। आर्द्रता सुबह में 90 फीसदी और दोपहर में 70 फीसदी रही, जिससे दिनभर उमस ने लोगों को बेहाल किया। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पुरवा हवा ने गर्मी को और चुभन भरा बना दिया। पिछले साल जुलाई में 362 मिमी ...