रांची, जून 18 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड में मानसून की पहली बारिश ने आफत उत्पन्न कर दी। बुधवार की सुबह राहे से टाटीसिलवे जानेवाली सड़क के नावाटोली गांव के पास बड़ा पेड़ गिरने से चार घंटे आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई ये सड़क व्यस्त है। इस सड़क का लोग रांची जाने के लिए उपयोग करते हैं। आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो के द्वारा जेसीबी से पेड़ कटवाकर सड़क से हटाया गया। दिन के 10 बजे के बाद आवागमन सामान्य रूप से चालू हुआ। इधर, बारिश से राहे धोबी मोहल्ला के हर घर में पानी घुस गया है। सड़क पर घुटने भर पानी बह रहा है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। राहे और सिल्ली में बढ़ गई दूरी राहे से सिल्ली जानेवाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। दर्जनों पुलिया अधूरी पड़ी हैं। वहीं लगातार बारिश होने से नावाडीह ...