रांची, अगस्त 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची समेत झारखंड में रविवार को कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है। राज्य के ऊपर बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। चार सितंबर तक राज्य में तेज हवा और गरज के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी गई है। शनिवार को राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में पूर्वानुमान के विपरीत मानसून कमजोर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ और आसपास बना निम्न दबाव कमजोर हो चुका है। इसका प्रभाव इस सिस्टम से जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन पर पड़ा। इससे झारखंड में कम बारिश हुई। रांची समेत राज्य के कुछ जगहों पर हल्के से मध्य स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश खूंटी में 21 मिमी बारिश हुई।...