मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसून आने पर नगर निगम को सड़क काटने की याद आयी। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरसते रहे। अब बारिश के मौसम में सड़कों की खुदाई परेशानी का सबब बनेगी। शहर में कहीं जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के लिए तो कही मरम्मत के लिए मेन रोड से लेकर प्रमुख व्यावसायिक और रिहायशी इलाकों में सड़क काटी जा रही है। तीन दिन पहले बीते 22 जून को वार्ड 2, 3, 23 और 24 में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। इसके अलावा जलापूर्ति पाइप की मरम्मत के लिए भी सड़क काटी जा रही है। ऐसे में झमाझम बारिश होने पर संबंधित जगहों और आसपास जलजमाव की समस्या होगी। सड़क पर खुदे गड्ढ़ों के कारण खतरा भी बढ़ गया है। तिलक मैदान रोड : दो दिन से हो रही खुदाई शहर के प्रमुख व्यवसायी इलाके में नगर थाना के आगे से तिलक मैदान रोड के किनारे व...