मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में महज चंद दिनों में दस्तक देने वाली है। किसान खरीफ मौसम की तैयारी शुरू कर चुके हैं। मगर अबतक कृषि यांत्रिकीकरण योजना की अबतक शुरुआत नहीं की है। योजना की शुरूआत नहीं होने से जिले के हजारों किसानों को खरीफ मौसम में इस योजना से वंचित रहना पड़ेगा। बतादें कि जिले में करीब पांच लाख से अधिक निबंधित किसान हैं। खरीफ मौसम में कृषि यांत्रिकीकरण योजना की शुरुआत नहीं होने से किसानों में मायूसी है। किसान शीलानाथ झा, अमरेन्द्र साफी, शिवन मंडल आदि ने बताया कि अभी तक ऑनलाइन आवेदन भी शुरू नहीं हुआ है। आवेदन की प्रक्रिया के बाद करीब एक महीने के बाद लॉटरी होगी। तबतक समय ही बीत जाएगा। ऐसे में समय से योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसान अघनू मंडल, ललित कुमार, हरेन्द्र कुमार, किरानी झा आदि ने बताया कि समय से योजना शु...