रांची, जुलाई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्य में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान कमजोर रहा। राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। रांची समेत राज्य के अधिकांश शहरों में दिन के दौरान मौसम आमतौर पर साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर कहीं कोई सिस्टम नहीं है। इस वजह से अगले चार दिनों तक झारखंड में आमतौर पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। विभाग ने इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान खूंटी में 60.8 मिमी बारिश हुई। जबकि, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में 53.6, आमरापाड़ा में 33.8, हजारीबाग और देवघर में 25 और बोकारो में 17.8 मिमी समेत कुछ अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। वहीं, रांची में शुक्रवार की शाम 25 मिमी बारिश हुई। 24 घंटे में रांची पारा डेढ़ डिग्री बढ़ा मौसम विभाग...