महोबा, नवम्बर 17 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को एक दिन के लिए महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया। शहर के साईं कालेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मानसी सोनी को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया। एक दिन की प्राचार्य ने विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षण कार्य की जानकारी हासिल कर छात्राओं की समस्याओं को सुना। प्राचार्य डॉ एल सी अनुरागी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को एक दिन का प्राचार्य बनाने के निर्देश थे। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ मैराज खान, प्रवीण बाजपेयी, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, डॉ रविंद्र कुमार, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, चंद्रेश साहू, सुरेंद्र कुमार,भावना साहू, पूनम, रोमाना खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...