खगडि़या, अप्रैल 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मानसी मंडल कार्यालय में बुधवार को भाजपा कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मानसी मंडल अध्यक्ष सह प्रखंडबीस सूत्री अध्यक्ष रमेश चंद्र सुर्या ने की। बैठक के दौरान आगामी 25 अप्रैल को होने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गोष्ठी के आयोजन पर चर्चाकिया गया। बैठक के दौरान बिहार सरकार के मंत्री व विधायक आदि के भाग लेने की भी बात कही। इस दौरान अधिक से अधिक भाजपा कार्यकत्र्ताओं की भागीदारी पर भी चर्चा की गई। वहीं व्यापक स्तर पर कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने की भी बात पार्टी पदाधिकारियों से कही। बैठक के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलिल यादव, मंडल उपाध्यक्ष वकील सिंह, प्रेमजीत प्रजापति, मंडल महामंत्री गोपाल सिंह, अजित सिंह, मंडल मंत्री अंगद निषाद, मिट्ठू प्रसाद मदेशिया...