घाटशिला, फरवरी 18 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में अमेरिका इंडियन फाउंडेशन तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना की ओर से सेक्टर 1, 2 तथा 3 के सभी सेविकाओं का एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी, सीडीपीओ माया रानी , महिला पर्यवेक्षिका दानेज देवी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।‌ प्रशिक्षक के रूप में मानसी प्लस परियोजना के धालभूमगढ़ प्रखंड समन्वयक विमल कुमार मान्ना तथा गुड़ाबांधा के अनिरुद्ध महतो मौजूद थे। प्रशिक्षण में मानसी प्लस की उद्देश्य एवं कार्य के बारे में चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी, सीडीपीओ माया रानी, महिला पर्यवेक्षिका दानेज देवी, मानसी प्लस परियोजना के विमल कुमार मान्ना, अनिरुद्ध महतो, बाल विकास परियोजना ...