घाटशिला, सितम्बर 9 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत नल दोहा कोकपाड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टाटा स्टील फाउंडेशन और अमेरिका इंडियन फेडरेशन के मानसी प्लस योजना के संयुक्त प्रयास से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कोकपाड़ा कलेक्टर की सहयोग का कौशल जांच एवं ज्ञानपीठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहयोग को नए जन्मे बच्चों एवं माता की प्रथम देखभाल एवं उनका भरन पोषण आदि कार्यो की सटीक जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सी एचओ रीना कुमारी, एएनएमई कल्याणी महतो, श्रीमती सिंह बीटीटी विमल चंद्र महतो और अमिता माहाली आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...