खगडि़या, मई 11 -- खगड़िया। मानसी के द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा के नेतृत्व में रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं में कुल 24 यात्रियों को शनिवार को गिरफ्तार कर सभी को रेलवे न्यायालय खगड़िया भेजा गया। जिसमं अवैध रूप से गाड़ी में खाद्य पदार्थ बेचते हुए 2 व्यक्ति को, अनधिकृत रूप से लगेज वैन में यात्रा करते हुए सात यात्री को पकड़ा गया। जबकि अनधिकृत रूप से दिव्यांग कोच में यात्रा करते हुए तीन यात्री को व बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के संदिग्ध अवस्था में स्टेशन परिसर में घूमते हुए 2 व्यक्ति को पकड़ा गया। वही अवैध रूप से महिला कोच में पुरुष यात्री को यात्रा करते हुए 9 व नन पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...