पटना, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन, बिहार शिक्षा परियोजना और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के बैनर तले शुक्रवार को कार्यशाला हुई। कार्यशाला में विद्यालय-मानसिक कल्याण एवं उन्नति का स्थल : संवाद एवं चिंतन विषय पर परिचर्चा की गयी। मौके पर मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण मॉड्यूल का विमोचन प्राथमिक शिक्षा निदेशक सहिला, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् सयुंक्त निदेशक रश्मि प्रभा समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सहिला ने महिला तथा किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष पहल पर जोर दिया। वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की नंदिता भाटला ने कहा कि पहली बार मानसिक स्वास्थ्य एक वैश्विक चिंता के रूप में उभर कर आया है। रश्मिप्रभा ने कहा कि जिस तरह से हम शारीरिक ...