रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- खटीमा। नागरिक चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी केसी पंत और डॉ. बीपी सिंह ने की, संचालन विमल कुमार ने किया। डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि मानसिक बीमारी अधिक तनाव और अत्यधिक सोच के कारण होती है। पैनल अधिवक्ता इलियास सिद्दीकी व अन्य ने ऐसे मरीजों को मिलने वाली कानूनी सहायता की जानकारी दी। विमल कुमार ने टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090 और 112 की जानकारी साझा की। आरबी सिंह ने स्थाई लोक अदालत की भूमिका बताई। कार्यक्रम में कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...