आगरा, अक्टूबर 10 -- आरबीएस कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से विचार गोष्ठी हुई। इसमें महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य एवं मिशन शक्ति फेज 5 पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि की एनएसएस समन्वयक डॉ.पूनम तिवारी ने कहा कि आज के समय में हर कोई मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर काम करना जरुरी है। युवाओं में बढ़ती मानसिक समस्याओं पर यदि ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में हालात बहुत खराब होंगे। मुख्य वक्ता प्रो.सुधीर कुमार सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य, मिशन शक्ति पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मिशन शक्ति फेज 5 की संयोजक प्रो.अनुपमा सिंह ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परिवार और समाज में जागरूकता लाने पर चर्चा की। डॉ.मधुबाला, प्...