अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- एसएसजे परिसर के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलानुशासक डॉ. दीपक सागर आदि ने हस्ताक्षर किए। विभागाध्यक्ष प्रो. मधुलता नयाल के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी गई। यहां डॉ. प्रीति टम्टा, डॉ. रुचि कक्कड़, डॉ. सुनीता कश्यप, डॉ. कविता सिजवाली, डॉ. पूजा कमल, जितेंद्र कुमार, आकांक्षा जोशी, भावना, सौरभ चंद्र, मीना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...