लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक स्थित खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर व्याख्यान व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। मुख्य वक्ता नवयुग कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या प्रो. सृष्टि श्रीवास्तव ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अति आवश्यक है। संयोजक प्रो. पूनम रानी भटनागर रहीं। प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने कहा कि इस प्रकार के संवाद विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समझ करने और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...