मिर्जापुर, जनवरी 10 -- पड़री। विकास खंड पहाड़ी के कपसौर स्थित एक कालेज में शुक्रवार को मंडलीय चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जागरूकता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। समय रहते परामर्श, सकारात्मक सोच और परिवार के सहयोग से मानसिक समस्याओं और नशे की लत से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों से तनाव प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। डॉ. अभिषेक सोनकर ने मानसिक रोगों के कारण, लक्षण और उपचार की जानकारी देते हुए समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों क...