कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, पनकी में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली मोहन ने कहा कि बच्चों का किशोरावस्था में बहुत तेजी से मानसिक विकास होता है जिससे उनमें बहुत जल्दी- जल्दी भावनाएं परिवर्तित होती हैं। एक अच्छे मानसिक विकास के लिए तन और मन स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। एसोसिएट बाल रोग विशेषज्ञ पारस हॉस्पिटल डॉ. शीला चित्रांशी ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताया। कार्यशाला में विद्यालय कक्षा 09 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्या सुषमा सक्सेना और उप प्रधानाचार्या रति गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...