उत्तरकाशी, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुरांश संस्था एवं दिव्यांग समिति के माध्यम से शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार पर पुरोला में परिचर्चा गोष्ठी आयोजित की गई। संस्था के माध्यम से अभी तक क्षेत्र के 1200 मानसिक रोगियों की पहचान कर पंजीकरण एवं 150 गंभीर रोगियों को नियमित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। गोष्ठी में मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है विषय पर नाटक प्रस्तुत कर बीमार व दिव्यांगों के साथ भेदभाव नहीं कर समाज में समान जीवन जीने के अधिकार पर मंथन व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चर्चा व गिष्ठी में स्वयं सेवी संस्था के कार्डिनेटर प्रकाश राज ने कहा कि मानसिक रोग वाले बीमार व दिव्यांगजनों को समाज की उपेक्षा नही बल्कि उपचार व परिवार तथा दोस्तों के प्यार एवं समाज में सहारे की आवश्यकता है ...